पब्लिक ट्रांसपोर्ट / दाे माह में लाे फ्लाेर बसाें की संख्या बढ़कर हाे जाएगी 620

राजधानी में आने वाले दिनाें में पब्लिक ट्रांसपाेर्ट की हालत में सुधार हाेने की उम्मीद है। एेसा इसलिए माना जा रहा है क्याें कि भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) 300 लाे फ्लाेर बसें खरीद रहा है। यह निर्णय शनिवार काे हुई बाेर्ड अाॅफ डायरेक्टर की बैठक में लिया गया। वर्तमान में बीसीएलएल के पास 220 बसें हैं। यही नहीं, 100 इलेक्ट्रिक बसाें की खरीदी की प्रक्रिया भी चल रही है। एेसे में बसाें की संख्या बढ़कर 620 पर पहुंच जाएगी। इससे राजधानी में लाे फ्लाेर बसाें की किल्लत दूर हाेने से पब्लिक ट्रांसपाेर्ट में सुधार आने की उम्मीद है।



अाईएसबीटी स्थित बीसीएलएल के सभा कक्ष में हुई बैठक बीसीएलएल के चेयरमेन महापाैर आलोक शर्मा, डायरेक्टर केवल मिश्रा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बी. विजय दत्ता, सीईअाे पवन कुमार सिंह, सिटी इंजीनियर ओपी भारद्वाज की माैजूदगी में हुई चर्चा के दाैरान निर्णय लिया गया कि एसअार-1 रूट की कजलीखेड़ा तक जाने वाली बसाें की संख्या में इजाफा करने का निर्णय लिया गया।


पास के शहराें के लिए भी चलाई जाएंगी बसें


बैठक के दाैरान तय हुअा कि राजधानी से लगे औबेदुल्लागंज, सीहोर, रायसेन अाैर विदिशा से हर राेज हजाराें की तादाद में लाेगाें का राजधानी अाना-जाना रहता है। इन लाेगाें की सुविधा के लिए बीसीएलएल इन शहराें के लिए राजधानी से पांच-पांच बसाें का संचालन करेगा। इन शहराें के बीच सूत्र सेवा बसाें का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही बीसीएलएल परमिट लेने की प्रक्रिया शुरू करेगा।



  • 1008 बसाें काे चलाने की है जरूरत। 

  • 388 बसाें की कमी फिर भी रहेगी शहर में।


1008 बसाें की है जरूरत
2016 में किए सर्वे के मुताबिक अाबादी अाैर क्षेत्रफल के मुताबिक यहां 1008 बसाें काे चलाने की जरूरत है। बसाें की संख्या 620 हाेने के बाद भी शहर में 388 बसाें की कमी रहेगी।


31 मार्च से संचालन का दावा
बसाें की अामद के लिए चार क्लस्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक क्लस्टर में 75-75 बसाें की खरीदी की जाएगी। जैसे-जैसे बसाें की अामद शुरू हाेगी, उनका जरूरत के मुताबिक संचालन किया जाएगा। 


एेसे किया जाएगा बसाें का उपयाेग



  •  75 बसाें काे माैजूदा रूटाें पर जहां बसाें की संख्या कम है वहां बसाें काे उतारा जाएगा, ताकि यात्रियाें काे कम से कम समय में बसाें की उपलब्धता हाे सके।

  •  75 बसाें काे बीअारटी काॅरिडाेर में संचालित हाेने वाले रूटाें पर जहां बसाें की संख्या कम अाैर यात्रियाें का दबाव ज्यादा वहां बसाें काे उतारा जाएगा। 

  •  150 बसाें के संचालन के लिए नए रूटाें का निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए बीसीएलएल कार्रवाई शुरू कर रहा है।



Popular posts
भोपाल / केंद्रीय जेल के बाहर दो बदमाशों ने युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की, कैदी से मिलने गया था
कोरोना वायरस / सीएम हाउस और जनसंपर्क विभाग के करीब 50 अधिकारी और कर्मचारी क्वारेंटाइन, एक अफसर ने मिलाया था पत्रकार केके सक्सेना से हाथ
कोरोनावायरस / लॉकडाउन के चलते मंदिरों में लगे ताले, कर्मकांडी पंडितों का घर का खर्च चलाना हुआ मुश्किल, बोले- सरकार हमारी भी सुध ले
मप्र: लॉकडाउन का छठा दिन / अब तक 47 संक्रमित: इटारसी के रेलवे किचन में जरूरतमंदों के लिए खाना बनेगा, भोपाल में मस्जिदों से अपील- घर में ही नमाज अदा करें
जब्बार को पद्मश्री / पत्नी सायरा बोलीं-ये सम्मान जब्बार साहब के संघर्ष को मान्यता देता है